Adnow Review in Hindi Best Native Ad Network For Blogger

 नमस्कार दोस्तों स्वागत  है आपका एक नए पोस्ट में इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं Adnow  Ad  Network  के बारे में जो कि एक Adsense Alternativese है, अगर आप भी एक नए ब्लॉगर है और आपका भी एक नया ब्लॉग या वेबसाइट है और उसमें Adsense  का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप Adnow  को यूज करके अपने वेबसाइट को मोनीटाइज कर सकते हे।
Adnow Review in Hindi

Adnow review in hindi

Adnow  क्या है और इसके Ads  कैसे अपने वेबसाइट में लगाकर अपने वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं , यह ख्याल आपके मन में जरूर आता होगा  ।  तो मैं आज इस पोस्ट में Adnow  के Ads  को अपने वेबसाइट में कैसे लगाते हैं और Adnow  का अप्रूवल कैसे लेते हैं यह सभी बातें इस पोस्ट में बताने वाला हूं ।
 Adnow  एक बहुत ही पुराने एडवरटाइजिंग कंपनी है जो कि सभी तरह के वेबसाइट में एडवर्टाइज दिखाती है और  ads दिखाने के बदले में आपको डॉलर्स में पैसे देती है ।

Also read : Infolinks ad Network Review in Hindi,CPC Rate, Payment Proof
 

Adnow ads  VS AdSense

आप सभी के मन में एक प्रश्न जरूर रहता है कि Adnow  और Adsense  में क्या अंतर है तो मैं इस पोस्ट में उसके बारे में भी बताने वाला हूं. , Adnow और Adsense  दोनों ही एक ही काम करते हैं वेबसाइट पर ads दिखाना लेकिन Adnow  और Adsense  में थोड़ा सा अंतर है ।
 

  •      Adnow सभी तरह के वेबसाइट को अप्रूवल देती है चाहे 18+  website क्यों  ना हो चाहे आपके कंटेंट कॉपीराइट हो चाहे ना हो लेकिन Adsense ऐसा नहीं है Adsense को  ऑर्गेनिक ट्राफिक चाहिए और website   के कंटेंट मैं पायरेसी जैसी चीजें नहीं होने चाहिए और एडल्ट जैसे चीजें नहीं होनी चाहिए ।


  •     Adnow Gambling कंटेंट और 18+ वेबसाइट को भी अप्रूवल दे देती है लेकिन ऐसा AdSense में नहीं होता AdSense सभी वेबसाइट को अप्रूवल नहीं देती ।


  •     AdSense के बैनर ads आते हैं लेकिन Adnow के Netive Ads  आते हैं ।


  •     Google Adsense का मिनिमम payout  $100 है लेकिन Adnow का सिर्फ $20  है

Also read :Exoclick ad Network Review in Hindi CPC Rate Payment Proof
 

Adnow sign up

Adnow  में आपको sign up करने के लिए मेनू में जाना है और Sing up पर क्लिक कर देना है और एक पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स फील करना है जैसे कि आपका नाम , आपका ईमेल आईडी और  एक स्ट्रांग पासवर्ड और  नीचे दिए गए आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करके रजिस्टर कर देना है ।

Adnow  Login

 अगर आपका Adnow पहले से ही अकाउंट है तो आपको menu जाना है और sing in बटन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है अब आप dashboard पर पहुंच जाएंगे  ।

Can i Use Adnow with Adsense

आप सभी के मन मे एक और सवाल रहता है कि क्या Adnow  और ऐडसेंस को एक साथ यूज़ किया जा सकता है मतलब की एक ही वेबसाइट में दोनों एड्स लगाए जा सकते हैं तो इसका उत्तर है हा  लेकिन  आपको Adnow  के 18 + Ads को नहीं लगाए  नहीतो आपका adsense account सस्पेंड  हो सकता हे  ।
 

Adnow  ads Earning

हम बात कर रहे हैं Adnow के बारे में तो आपके मन में सवाल जरूर उठे होंगे कि Adnow 1000  Page view के ऊपर कितने डॉलर देता है तो इसका उत्तर है कि 1000 इंप्रेशन मतलब कि Ads के इंप्रेशन पर आपको कितना  डॉलर मिलेगा वो ads click  पर निर्भर  करता   है ।

Also read :Pop Ads ad Network Review in hindi, Best ad Networks for Bloggers

Adnow  Minimum Payout

Adnow  का मिनिमम पेआउट $20  है जो कि PayPal से ले सकते हैं और अगर आपको सीधे बैंक में चाहिए तो आपके अकाउंट में $100 की पूरी  earning होना पड़ेगा ।

आपके लिए सुझाव

इसमें कोई शक नहीं है कि Google AdSense एक अच्छा ऐड नेटवर्क है लेकिन अगर आपको Google AdSense  का अप्रूवल नहीं मिल रहा है और अगर आपका ऐडसेंस अकाउंट सस्पेंड हो गया है तो आप Adnow  के ads अपनी वेबसाइट में लगाकर अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।