Ezoic vs AdSense कौन सा ad Network सबसे अच्छा है ?

Ezoic VS AdSense

 नमस्कार दोस्तों वेलकम है आपका एक नई पोस्ट में इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Ezoic vs Adsense में क्या अंतर है और कौन सा अच्छा है, दोनों में से किसके एड्स को अपने ऊपर साइड में लगाना चाहिए ताकि आपको ज्यादा इनकम हो सके


Adsense

adsense गूगल का प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट में ऐड दिखाता है और उसके बदले में आपको पैसे देता है adsense के बारे में सभी को मालूम है लेकिन ezoic थोड़ा अलग है adsense से वेबसाइट को मोनीटाइज करना आसान है लेकिन ezoic में सभी के वेबसाइट मोनीटाइज नहीं हो सकता ।

Ezoic

Ezoic आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक Ad Network है ।
इसकी मदद से अपने वेबसाइट की स्पीड भी बढ़ा सकते हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं मोनेटाइजेशन की तो Ezoic Ad network है इसमें वेबसाइट मोनेटाइज करने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट है ।

Requirements

  1. यह जो एक में वेबसाइट मोनेटाइज करने के लिए आपके वेबसाइट में 10,000 से Sessions होना चाहिए 
  2. Sessions और  page view दोनों अलग-अलग है  । एक यूज़र आपकी वेबसाइट पर आकर दो या तीन पेज विजिट करें फिर भी उसका sessions एक ही होगा वैसे ही आपके वेबसाइट में 1 महीने में 10000 यूजर्स विजिट करना चाहिए 10000 विजिटर्स का पेज views  20000 या 30000 भी हो सकता है ।
  3. और बाकी Ezoic के पॉलिसी adsense के पॉलिसी का ही फॉलो करता है और आपके वेबसाइट में ऐडसेंस के सारे रिक्वायरमेंट है तो आप को Ezoic का अप्रूवल मिल जाएगा ।

Ezoic vs AdSense

अगर बात करें Ezoic और AdSense में से कौन सबसे अच्छा है तो दोनों ही अच्छे ads नेटवर्क है, लेकिन AdSense CPC के मामले में Ezoic से कम देता है लेकिन Ezoic के ads के CPC high रहते हैं ।
अगर AdSense 1000 ट्रैफिक पर $1.50 है तो वही Ezoic 1000 ट्रैफिक पर 2 से $3 तक देता है ।
गूगल ऐडसेंस सर्च के आधार पर लोगों को ऐड दिखाता है लेकिन  Ezoic एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ऊपर ऐड दिखाता है ।