Exoclick ad Network Review in Hindi CPC Rate Payment Proof

 नमस्कार दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप जरूर एक ब्लॉगर होंगे और आपका एक वेबसाइट जरूर ही होगा लेकिन वेबसाइट को मोनेटाइज करके पैसे नहीं कमा पा रहे होंगे तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं बेस्ट ऐडसेंस अल्टरनेटिव के बारे में ।

ऐडसेंस अल्टरनेटिव का नाम है Exoclick ad नेटवर्क यह एक बहुत ही पुराने एडवरटाइजिंग ऐड नेटवर्क है ।


 

Exoclick ad network review

Exoclick एक बहुत ही पुराने ad Network है जो सभी तरह के वेबसाइट को अप्रूवल देती है  । चाहे आपके वेबसाइट कॉपीराइट कंटेंट वाला वेबसाइट ही क्यों ना हो एक सौ के लिए कोई वेबसाइट के लिए बेस्ट है जिसमें adsense  का अप्रूवल नहीं मिलता तो आप यह नेटवर्क यूज करके अपनी वेबसाइट को मैरिज कर सकते हैं ।

Exoclick vs AdSense

  1. अगर बात करें कि एक सो प्लीज ऐड नेटवर्क और गूगल ऐडसेंस में कौन सा ऐड नेटवर्क आ जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि एड्स से अच्छा कोई एक नेटवर्क है।
  2. एक्सो क्लिक एड नेटवर्क सभी तरह की वेबसाइट को अप्रूवल देती है सिर्फ शर्त यह है कि आपका वेबसाइट कस्टम डोमेन में होना चाहिए लेकिन गूगल ऐडसेंस सभी तरह के वेबसाइट को एप्पल बाल नहीं देती है जैसे की 18+ ।
  3. गूगल ऐडसेंस ब्लॉक्स्पॉट डोमिन में भी अप्रूवल दे देती है लेकिन Exoclick कोई भी Sub Domain में अप्रूवल नहीं देती है ।
  4. Exoclick ऐड नेटवर्क इंप्रेशन के भी पैसे देता है लेकिन गूगल ऐडसेंस नहीं देता ।
  5. exoclick ad network के sticky video ads हैं लेकिन गूगल ऐडसेंस के ऐसे ads नहीं आते ।
  6. गूगल ऐडसेंस के CPC के ऊपर पैसे मिलते हैं लेकिन Exoclick के CPM के ऊपर पैसे मिलते हैं ।

Minimum withdrawal

Exoclick ad network का मिनिमम पेआउट रेट $20 है । और यह  PayPal, webmoney के जरिए ले सकते हैं, और अगर आप सीधे बैंक में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आपको $200 का पेमेंट लेना होगा ।

Ad-type

  1. Banner ads
  2. Footer video ads
  3. Pop under ads
  4. Banner ads
  5. Link ads

Exoclick earning

Exoclick CPM Rate मैं पैसे देता है मतलब कि 1000 पेज View ऐड इंप्रेशन पर आपको एक से $2 देता है । अगर आपकी वेबसाइट ऐडसेंस अप्रूवल के योग्य है तो आप गूगल ऐडसेंस का Ads अपनी वेबसाइट में लगाएं क्योंकि ऐडसेंस आपको Exoclick से ज्यादा पैसे देती हे।