Infolinks ad Network Review in Hindi,CPC Rate, Payment Proof

नमस्कार दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो जरूर आप एक नए ब्लॉगर होंगे और अपने वेबसाइट को मोनेटाइज करने के लिए बेस्ट ads नेटवर्क तलाश कर रहे होंगे आज इस पोस्ट में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं बेस्ट ऐडसेंस अल्टरनेटिव इन्फोलिंक्स ऐड नेटवर्क के बारे में जिससे ऐडसेंस अल्टरनेटिव भी कह सकते हैं ।

 

Infolink ad network review in Hindi

Infolinks नेटवर्क एक बहुत ही पुरानी एडवरटाइजिंग कंपनी है जो कि सभी तरह के वेबसाइट पर एक दिखाती है इसे आप adsense alternative भी कह सकते हैं । अगर आपकी वेबसाइट में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप Infolinks ads लगाकर अपने वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।

AdSense vs Infolinks

वैसे तो ऐडसेंस और Infolink दोनों ही एडवरटाइजिंग कंपनी है और दोनों ही वेबसाइट पर ऐड दिखाती है लेकिन  कुछ खास बातें हैं जो कि गूगल ऐडसेंस से infolinks को अलग बनाती है ।
  1. Google Adsense CPC पर पैसे देती है लेकिन Infolinks की CPM पर पैसे देती है ।
  2. Google Adsense के सिर्फ बैनर एड्स आते हैं लेकिन infolinks ऐड नेटवर्क के बैनर एड्स के साथ ही  link ads, text ads आते हैं ।
  3. Google Adsense का पेमेंट $100 होने पर भी ले सकते हैं लेकिन infolinks का पेमेंट $50 पर ही ले सकते हैं
  4. Google Adsense सभी तरह के वेबसाइट को अप्रूवल नहीं देती है लेकिन Infolinks ऐड नेटवर्क सभी तरह की वेबसाइट को अप्रूवल देती है ।

Infolink ad types

 Infolink ad network के  ads in article, in frame ,in top , in flood आते हैं ।

Infolink ad network 1000 page view revenue

अगर बात करें कि इन्फोलिंक नेटवर्क 1000 Page Views मैं आपको कितने डॉलर देता है तो आपको 1000 पेज भी हूं मैं इन्फोलिंक $1 देता है ।

Infolink sign up

Infolinks ad नेटवर्क में साइन अप करने के लिए उसके वेबसाइट में जाना है और मेनू में जाकर पब्लिशर पर क्लिक कर देना है उसके बाद अपना डिटेल डाल कर आपको साइन अप कर देना है ।

Infolinks sign in

अगर आपने पहले से ही Sing up कर लिया है तो वेबसाइट में जाकर आपको साइनिंग पर क्लिक करना है उसके बाद अपना email डालकर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है ।

Infolinks Minimum Payout

Infolinks नेटवर्क का मिनिमम पर और $50 का है जो कि आप पर्पल से ले सकते हैं ।

आपके लिए सुझाव

क्या infolinks को Website में लगाना चाहिए ? 

इसमें कोई शक नहीं कि Google Adsense से ज्यादा पैसे देने वाला कोई ऐड नेटवर्क है लेकिन अगर आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप Infolinks ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट को मोनीटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।