Adsterra ads Network review in Hindi, CPM Rate, Minimum Payout

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक नई ब्लॉगर हैं और आपको भी AdSense का अप्रूवल लेने  में दिक्कत आ रही है तो आप Adsterra ads Network  को यूज करके अपने वेबसाइट को मोनीटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हे।

Adsterra Kiya Hai 

Adsterra  ad Network है जिसे आप AdSense Alternative भी कह सकते हैं , Adsterra एक बहुत ही पुरानी एडवरटाइजिंग कंपनी है और यह सभी तरह के वेबसाइट को अप्रूवल देती है   और उसमें ads दिखाती है और उसके बदले आपको पैसे देती है डॉलर में । अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपका वेबसाइट AdSense ने रिजेक्ट कर दिया है या फिर AdSense Acount सस्पेंड हो गया है तो आप इस ऐड नेटवर्क का यूज करके आपने वेबसाइट को फिर से मोनीटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।

AdSense VS Adsterra

AdSense और Adsterra ऐड नेटवर्क है और दोनों ही वेबसाइट पर ऐड दिखाती है लेकिन कुछ बातें हैं जो कि Adsterra को अलग बनाती है ।
  • AdSense अप्रूवल सभी  वेबसाइट में नहीं मिलता है क्योंकि यह सभी को अप्रूवल नहीं देता यह क्वालिटी कांटेक्ट वाले वेबसाइट को ही अप्रूवल देते हैं लेकिन Adsterra ऐसा नहीं है एस्टेरा में सभी तरह के वेबसाइट को अप्रूवल मिलता है और वह भी 5 मिनट के भीतर ।
  • Adsr कॉपीराइट कंटेंट वाले वेबसाइट को अप्रूवल नहीं देती है क्योंकि यह कंटेंट दूसरे वेबसाइट से कॉपी किए होते हैं लेकिन Adsterra ऐसा नहीं है Adsterra  कॉपीराइट कंटेंंट  Website में भी आपको अप्रूवल मिल जाएगा ।
  • AdSense फ्री डोमेन नॉलेज ब्लॉग या वेबसाइट में अप्रूवल नहीं देती है blogspot को छोड़कर लेकिन Adsterra फ्री डोमिनो चाहे आपका ब्लॉग स्पॉट Domain हो या फिर आपका कस्टम Domain हो वह भी आपको अप्रूवल मिल जाएगा ।
  • AdSense के कुछ पॉलिसी और गाइडेंस होती है जिनके फॉलो करने पर ही आपके वेबसाइट को अप्रूवल मिलता है लेकिन Adsterra में ऐसा कोई गाइडलाइंस या पॉलिसी नहीं है ।

Adsterra Sing up

Adsterra में साइन अप करने के लिए Adsterra  वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद Menu में जाकर Sing up पर क्लिक कर देना है और उसके बाद नीचे आना है और  monetize   ट्रैफिक पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक फ्रॉम खुलेगा उसके Fill up करके sing up कर देना है अब आपके  Gmail में एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करके अपने वेबसाइट को वेरीफाई करना है उसके बाद आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे ।

Adsterra Sing in

Adsterra में साइन इन करने के लिए आपको Website के मेन्यू में जाना है और शाइनिंग बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक नया पेज खुलेगा और उसमें आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन कर लेना है ।

Adsterra minimum payout

 minimum payout $5 for webmoney and paxum

Paypal and Bitcoin $100

Wire transfer $1000

Adsterra  ads type

 Adsterra ad network में बहुत सारे एड्स के ऑप्शन मिलते हैं जिसमें  Popunder ,native ads ,web-push ,social bar, video ads ,native  benner, benner ads शामिल है ।

इनमें से सबसे ज्यादा अच्छा पॉपअंडर ऐड है जिसको आप अपनी वेबसाइट में लगाएंगे तो आपको High CPM Rate मिलेगा और दूसरा है Social bar ऐड जिसका CPM सबसे ज्यादा है ।

Adsterra 1000 impression earning

अगर बात करें adsterra की 1000 इंप्रेशन पर कितने डॉलर देता है तो 1000 इंप्रेशन पर adsterra एक से डेढ़ डॉलर तक दे देता है  1000 पेज के ऊपर आपको कितने डॉलर मिलेगा उसका निर्भरता आपके ट्रैफिक की क्वालिटी पर होता है जैसे कि इंडिया और पाकिस्तान जैसे ट्राफिक में $1  लेकिन अगर वही ट्राफिक अमेरिका, कनाडा ,ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन जैसे देशों से अगर ट्रैफिक आए तो आपको दो से $10 तक 1000 इंप्रेशन पर मिल सकता है ।


 Adsterra ads Network को website  में यूज़ करना चाहिए या नहीं ?

अब बात करते हैं कि एड्सटेरा को अपने वेबसाइट में लगाकर मोनेटाइज करना चाहिए या नहीं? अगर आपके वेबसाइट में 1000 से ज्यादा ट्राफिक रोज का आता है तो आप एड्सटेरा को यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल सकता है तो आप गूगल ऐडसेंस  को ही अपनी वेबसाइट में लगाए क्योंकि एड्सटेरा के मुकाबले ऐडसेंस की अर्निंग दोगुना से भी ज्यादा हो सकती है ।